UP Budget 2023: सपा के प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम का हमला,`सपा का चरित्र ही माहौल खराब करने का है`
Feb 20, 2023, 11:06 AM IST
UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट सदन में पेश होगा. आज से ही सदन में बजट सत्र की शुरुआत हो रही है, लेकिन उससे पहले सदन के बाहर समाजवादी पार्टी के नेताओं का भारी प्रदर्शन हो रहा है. कार्यकर्ता हाथ में बैनर और पोस्टर लेकर हंगामा कर रहे हैं. सपा के इस विरोध पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बयान जारी कर हमला किया. उन्होंने कहा कि सपा का चरित्र ही माहौल खराब करने का है. देखिए पूरी खबर.