UP Budget 2024: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया यूपी बजट 2024, कहा- ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से मिलेगा एक करोड़ ज्यादा लोगों को रोजगार
UP Budget 2024: यूपी विधानसभा में आज यूपी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना योगी सरकार का 8वां बजट पेश कर रहे हैं. सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 'सबका साथ सबका विकास' के नारे को लागू किया है और हमारी नीतियां विशेष रूप से युवा महिलाओं, किसानों और गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित हैं, इसके साथ ही सुरेश खन्ना ने पिछले साल आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का जिक्र करते हुए कहा कि इससे 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिससे 1.10 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा.