CM Yogi Speech: सीएम योगी ने विधानसभा में अखिलेश के आरोपों का दिया जवाब, खूब बजी तालियां
CM Yogi Speech in Vidhansabha: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "2017 से पहले उत्तर प्रदेश में जिन लोगों ने शासन किया... वे उत्तर प्रदेश को कहां लेकर गए? उन्होंने उत्तर प्रदेश वासियों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था... यहां का नौजवान पहचान छिपाने के लिए मजबूर था... नौजवान कहीं जाता था तो नौकरी नहीं मिलती थी... किराए पर कमरे की बात तो दूर होटल और धर्मशालाओं में भी कमरे नहीं मिल पाते थे... और आज उत्तर प्रदेश ने 22 जनवरी 2024 की घटना को भी देखा है...