Video: सोशल इंजीनियरिंग से BJP फिर `किंग`? RSS-BJP `संग`.. पूर्वांचल `मिशन`!
Video: एक तरफ समाजवादी पार्टी यूपी में विधानसभा उपचुनाव के लिए PDA फॉर्मूले पर आगे बढ़ रही है. तो RSS ने बीजेपी को खोई जमीन वापस दिलाने के लिए कमर कस ली है. संघ पूर्वांचल में जातीय गठजोड़ को एकजुट करने में जुट गया है. क्या है RSS का पूर्वांचल प्लान इस रिपोर्ट में देखिए.