UP Byelection 2024:गाजियाबाद में बीजेपी के संजीव शर्मा नें सपा के रामजाटव को पछाड़ा
UP Byelection Ghaziabad 20224 Result: भाजपा के संजीव शर्मा ने गाजियाबाद की सदर सीट से बड़ी जीत हासिल की है. गाजियाबाद विधानसभा 56 के उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के सिंह राज जाटव और भाजपा के संजीव शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में आज मतगणना हुई. भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा 69676 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने रामजाटव को हरा दिया है. गाजियाबाद में साल 2009 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था. 2009 में जब पहली बार चुनाव हुए तो इस सीट पर भाजपा ने कब्जा जमाया. भाजपा की ओर से इस सीट पर राजनाथ सिंह ने जीत हासिल की थी. वहीं, साल 2014 में इस सीट पर राजनाथ सिंह की जगह वीके सिंह को भाजपा ने उतारा. जबकि राजनाथ सिंह लखनऊ सीट पर मैदान में उतरे थे. गाजियाबाद सीट पर 2014 में वीके सिंह की जीत हुई थी. 2019 में भी वीके सिंह ही जीते थे.