Video: संस्कृत छात्रों की छात्रवृति में बढ़ोतरी समेत योगी कैबिनेट की 13 प्रस्तावों पर मुहर, देखें पूरी रिपोर्ट
Yogi Cabinet Meeting News: योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में मंगलवार को 13 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इनमें संस्कृत छात्रों की छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी और डाटा सेंटर नीति में संशोधन प्रमुख रहे. बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को अब अधिक छात्रवृत्ति मिलेगी, जिससे उनकी शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा. इसके अलावा, राज्य में डाटा सेंटर नीति में संशोधन प्रस्ताव भी मंजूर किया गया, जिससे डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत किया जा सकेगा. इन फैसलों से शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है.