UP News: योगी सरकार ने दिया गन्ना किसानों को दिवाली गिफ्ट, बढ़ा दिए दाम
UP Cabinet Meeting: यूपी कैबिनेट की बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे लोक भवन में हुई. इस दौरान नए पराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. गन्ने का मूल्य ₹25 प्रति कुंतल बढ़ाया गया है. गन्ना व चीनी उद्योग, औद्योगिक विकास, आवास विभाग, नगर विकास समेत कई विभागों के प्रस्तावों पर मुहर लगी है. यूपी सरकार प्रदेश की नई शीरा नीति भी ला सकती है. देसी शराब बनाने वाली डिसलियों को आरक्षित शीरे का कोटा बढ़ाने पर फैसला हो सकता है. औद्योगिक विकास विभाग की नई प्रत्यक्ष विदेशी नीति को भी मंजूरी मिल सकती है. निवेशकों को सस्ती जमीन समेत विभिन्न सहूलियतें देने पर मुहर लगी है.