UP Cabinet meeting: योगी कैबिनेट से 21 प्रस्ताव पास, मऊ रायबरेली और बाराबंकी में बनेगा आईटी पार्क
Mar 10, 2023, 17:45 PM IST
योगी कैबिनेट से 21 प्रस्ताव पास हो गए हैं. बता दें कि बैठक में लाए गए थे 22 प्रस्ताव वहीं खेल पर्यटक नीति की मंजूरी मिल गई है यही नहीं मऊ रायबरेली और बाराबंकी में आईटी पार्क बनेगा और चार निजी विश्वविद्यालयों को आशय पत्र जारी करने के प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल गई है. साथी ही ओबीसी आयोग की रिपोर्ट कैबिनेट में स्वीकार हो गई है एक-दो दिन में सुप्रीम कोर्ट में पेश होगी और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो...