यूपी विधानसभा में चली चचा-भतीजे पे चर्चा, सीएम योगी ने ली शिवपाल की चुटकी तो गूंजे ठहाके
विधानसभा में CM योगी ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय से कहा- आपने चचा को गच्चा दे ही दिया, चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही मार खाता है, उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है. शिवपाल यादव ने कहा,
तीन साल आपके संपर्क में रहा आपने भी गच्चा दिया, 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी और मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं कि आपके डिप्टी सीएम 2027 में आपको फिर से गच्चा देंगे,
सदन में लगे ठहाके