UP CM Yogi Adityanath rally, yogi adityanath, cm yogi, yogi, bjp, BJP, bjp karnataka, karnataka mandya, karnataka election, karnataka mla election
Apr 27, 2023, 17:44 PM IST
सीएम योगी बुधवार को कर्नाटक के मांड्या में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी और कर्नाटक का पूराना नाता है. उन्होंने कहा कि हमारा और आपका आज का नहीं त्रेतायुग का संबंध है. भगवान राम का जन्म हुआ उत्तरप्रदेश में और भगवान राम को भरत से भी प्यारे हनुमान का जन्म हुआ कर्नाटक में. इसलिए आपके और हमारे संबंध भी भगवान राम और हनुमान की तरह प्रगाढ़ हैं.