CM Yogi: उड़नखटोले से पहुंचेंगे राधा रानी मंदिर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम योगी का तोहफा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा वृंदावन को बड़ा तोहफा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दिया है. बरसाना में श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार की बड़ी सौगात मिली है. यहां यूपी का तीसरा और पश्चिमी यूपी का पहला रोप वे होगा शुरू. चित्रकूट और विध्यांचल के बाद अब बरसाना में उड़न खटोले का आनंद ले सकेंगे श्रद्धालु. अब 350 सीढियां नहीं चढ़नी होगी.. अब सीधे रोप वे की मदद से होंगे दर्शन. महज 7 मिनट में ब्रम्हांचल पर्वत पर विराजमान श्रीजी के मंदिर में पहुंचेंगे.