Ashish Patel Video: औकात है तो सीने पर गोली मार कर दिखाओ.. यूपी के मंत्री का एसटीएफ को चैलेंज
UP Minister Video: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने एक सार्वजनिक मंच से एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को चुनौती दी है. उन्होंने कहा, "मैं एसटीएफ को बता देना चाहता हूं... तुम्हारा नाम स्पेशल टास्क फोर्स है न? तो मैं भी आशीष पटेल हूं. तुम पैर पर गोली मारते हो, औकात है तो मेरे सीने पर गोली मार कर दिखाओ. मंत्री का यह बयान उनके आक्रामक रवैये और किसी साजिश की ओर इशारा करता है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है, आज के बाद और षड्यंत्र होंगे. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं, मैं लड़ूंगा.