यूपी में बाबा बुलडोजर और माफिया को मिट्टी में मिलाने की नीति को लेकर सियासत तेज
Mar 21, 2023, 20:00 PM IST
Operation Langda : अपराध मुक्त यूपी में राम राज्य आने की बात बीजेपी कर रही है. यूपी की जेलों में खूंखार अपराधी सड़ रहे हैं. खौफ के चलते थानों में अपराधी सरेंडर कर रहे हैं. बुलडोजर दहाड़ रहे हैं और अपराधियों, गुंडों और माफियाओं पर पहाड़ टूटा है.