सीएम योगी ने शायरी से अखिलेश को कर दिया पानी पानी, वीडियो वायरल
CM Yogi Viral Video: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में शायरी सुनाई. उन्होंने काका हाथरसी की कविता पढ़ी और अखिलेश यादव के कार्यकाल पर निशाना साधा.सपा शासन के कारनामों पर कसा तंज. उनकी शायरी सुनकर अखिलेश भी मुस्कराये. सदन भी ठहाकों और मुस्कराहट से चहक उठा