CM Video: `देश और धर्म पर आंच नहीं आने दी` वीर बाल दिवस पर सीएम योगी ने कहा
Dec 26, 2024, 15:09 PM IST
CM Yogi Video: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज काबुल में सिखों के 8,10 परिवार ही बचे है, जब हम पाकिस्तान बांग्लादेश की घटना देखते है तो हमको सिख गुरुओं के त्याग याद आता है, सिख गुरुओं ने हमारे सामने जो आदर्श रखा, वही हमको आगे बढ़ने का मार्ग दिखायेगा. इस प्रेरणा से जब हम आगे बढ़ेंगे तो हम काबुल और बांग्लादेश बनने से बचेंगे.