Akbarnagar News: अकबरनगर की आखिरी इमारत भी देर रात ढहाई गई, मदरसे वाली इमारत का वीडियो वायरल
Akbarnagar Bulldozer Action: लखनऊ के अकबरनगर में सबसे बड़े एक्शन में 1100 से ज्यादा पक्के मकान और झोपड़ियों को हटाया गया है. 101 कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और दुकानों को भी तोड़ा गया है. 4 मंदिर और 4 मस्जिद पर भी एक्शन हुआ है. एक मदरसा तोड़ा गया है.10 जून से शुरू हुई बुलडोजर की कार्रवाई अब कंप्लीट कर ली गई है. यहां आधी रात अकबरनगर फेज दो में बनी पांच मंजिल दो मस्जिद और एक मकबरे को बुलडोजर से ढहा दिया गया. रात में 12.30 से 3.30 बजे तक 4 घंटे में दोनों मस्जिदों को 8 बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया. इसकी पूरी रिकॉर्डिंग ड्रोन से की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखें