Unnao Video: महिला सिपाही संग रंगरेलियां मनाने वाले डिप्टी एसपी को सबक, डिमोशन कर बना दिया सिपाही
Video: उन्नाव के तत्कालीन सीओ कृपा शंकर कनौजिया का डिमोशन हो गया है. उनकी हरकतों की वजह से और पुलिस की छवि खराब करने के आरोप में डिमोशन करके अधिकारी से सिपाही बना दिया गया है. खबरों के मुताबिक, कृपा शंकर कनौजिया ने 6 जुलाई 2021 को उन्नाव के एसपी से पारिवारिक वजहों से छुट्टी मांगी थी. इसके बाद वो जुलाई 2021 से ही लापता हो गए थे और बाद में पता चला कि छुट्टी मिलने के बाद वो घर जाने की बजाय कहीं और चले गए थे. CO कृपा शंकर कनौजिया को एक महिला सिपाही के साथ होटल के कमरे में पकड़ा गया था. उस दौरान उन्होंने कानपुर के एक होटल में चेक-इन किया था और उनके साथ महिला सिपाही भी थी. इस दौरान सीओ ने अपने पर्सनल और सरकारी दोनों मोबाइल नंबर बंद कर लिए थे. अब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो देखें