UP Election: बीजेपी ने वीडियो के जरिए अखिलेश यादव पर कसा तंज, लोगों को पसंद आ रहा जोगीरा सारा रा रा रा
Mar 06, 2022, 15:27 PM IST
UP Election: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के आखिरी मतदान सोमवार को होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच UP BJP ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बीजेपी ने होली के गाने के अंदाज में अखिलेश यादव पर वार करते हुए वीडियो जारी किया है. वीडियो के बोल हैं टोंटी–टोंटी करके भइया जीभ गइल बा सूज, आते ही चुनाव के अखिलेश बबुआ भइल कन्फ्यूज, जोगीरा सारा रा रा रा ...जोगीरा सारा रा रा रा. देखें वीडियो...