Bhojpuri Dance Video: `कमरिया लप लप करे` भोजपुरी गाने पर देसी छोरी ने बीच सड़क पर यूं मटकाई कमर
Nov 13, 2022, 08:54 AM IST
Khesari Lal Yadav And Priyanka Singh Ka Gaana: "लहंगा लखनऊवा" भोजपुरी सॉन्ग सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के इस गाने पर इंस्टाग्राम यूजर्स जमकर रील्स बना रहे हैं. 'कमरिया लप लप करे' भोजपुरी गाने पर एक देसी गर्ल का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लहंगा में देसी छोरी बीच सड़क पर जमकर कमर मटकाते हुए नजर आ रही है, जिसे इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.