FUNNY VIDEO: UP के सरकारी स्कूल के बच्चे से मैम ने पूछा गाली क्यों देते हो- बच्चे ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब
Aug 05, 2022, 08:54 AM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल के बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मैम बच्चे से पूछती है कि तुम गाली क्यों देते हो. बच्चा बोलता है कि टमेरी बहन मारती है तभी गाली देते हैंट. तभी उसकी बहन बोलती है. टहम इनको मार देते हैं तब यह हमको गाली देते हैं'. मैम पूछी कि गाली कहां से सिखो हो तो उसकी बहन बोलती है कि 'पापा नानी के यहां गए थे तो वहां पर मम्मी को गाली दे रहे थे. वहीं से सीखे'.