पहाड़ों में भारी बारिश से आफत, नदी में अचानक आए तेज बहाव में फंसी ट्रैक्टर ट्रॉली
Aug 22, 2022, 14:00 PM IST
पहाड़ों में हुई भारी बारिश से मैदानी इलाकों में आफत आ गई है. नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है और कई गांवों के आपस में संपर्क मार्ग टूट गए हैं. इसी बीच सहारनपुर में एक नदी में अचानक तेज बहाव आ गया, जिसके कारण नदी को पार कर रहा एक ट्रैक्टर ट्रॉली फंस गया. बता दें कि बारिश से नदियों में तूफान आ जाता है और जान जोखिम में डाल वाहन चालक नदी पार करते हैं.