Holi 2024 Video: रंगों की भरमार...चढ़ रहा खुमार, होली के रंग...ज़ी मीडिया के संग
Holi 2024 Video: देशभर में लोगों पर होली का खुमार चढ़ गया है. कहीं रंगों की बरसात हो रही है, तो कहीं भस्म से होली खेली जा रही है. माहौल में गीतों की मिठास घुली हुई है. लोग मिठाइयां बांट रहे हैं और लोगों को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. आप भी ज़ी मीडिया के साथ होली के रंग को कवियों के संग मनाईए.