Bhojpuri Song: नेहा सिंह राठौर ने पति के लिए गाया भोजपुरी गाना, बोलीं- ` घरे छुट्टी लेके औरी कुछ दिन रही ए बलज जी`
Aug 29, 2022, 08:36 AM IST
Neha Singh Rathore Ka Video: नेहा सिंह राठौर का शादी के बाद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नेहा सिंह राठौर ने नाक में नथूनी और कान में झूमका पहन पति के लिए भोजपुरी गाना गाते हुए नजर आ रही है. वह मशहूर भोजपुरी सिंगर कल्पना का सुपरहिट भोजपुरी गाना घरे छुट्टी लेकर औरी कुछ रहीं ए बलम जी..... इस गाने में उनका एक्सप्रेशन देखने लायक है. उनके गाने को इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं..