WATCH:अंकुश राजा के रोमांटिक भोजपुरी गाने पर यूपी की छोरी ने साड़ी में उड़ाया गर्दा, यूजर्स बोले- रक्षा गुप्ता को दे रही टक्कर
Nov 15, 2022, 09:45 AM IST
UP KI CHHORI KA DANCE: भोजपुरी सिनेमा के युवा सिंगर अंकुश राजा का ऐ हमार सोना भोजपुरी गाना गर्दा उड़ा रहा है. ऐ हमार सोना भोजपुरी गाने पर इंस्टाग्राम यूजर्स जमकर रील्स और वीडियो बना रहे हैं. अंकुश राजा और रक्षा गुप्ता के रोमांटिक भोजपुरी गाने पर एक यूपी की छोरी का डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे इंटरनेट यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.