UP Lekhpal Exam 2022: लेखपाल भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश, अब तक 21 गिरफ्तार
Jul 31, 2022, 19:53 PM IST
उत्तर प्रदेश के 12 मंडलों में लेखपाल परीक्षा में सॉल्वर गैंग का बड़ा खुलासा हुआ है. एसटीएफ की टीम ने अभी तक इस मामले में 21 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है. और मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. एसटीएफ की टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि इनका गैंग कहां-कहां तक फैला हुआ है. अभी तक जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक अभ्यर्थियों के परिजनों के साथ नकल कराने के लिए 10-10 लाख रुपए में सौदा हुआ था. इस सौदे के मुताबिक अभ्यर्थियों को डिवाइस दी गई थी और कहा गया था कि इसे कान में लगाकर रखें और इसके जरिए प्रश्नों के उत्तर उन्हें बताए जाएंगे लेकिन यह सॉल्वर गैंग अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता उससे पहले ही उनका भंडाफोड़ हो गया और अब उनके मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.