UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting:`इतनी गर्मी में मतदान सही नहीं`, देखिए सैफई में क्या बोले अखिलेश यादव?
UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting: सैफई में अखिलेश यादव का बड़ा बयान दिया है. वोट डालने पहुंचे सपा सुप्रीमो ने कहा कि इतनी गर्मी में मतदान सही नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जीतने वाला कभी गुस्से में नहीं आता. बीजेपी बुरी तरह से हार रही है. वीडियो देखें