UP Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के योद्धा तैयार, क्या 400 पार का नारा होगा साकार?
पूजा सिंह Sun, 17 Mar 2024-2:22 pm,
UP Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 7 चरणों में यूपी में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. वहीं अगर दूसरे चरण की बात करें तो इस फेज के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. 4 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है. नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल 2024 को होगा और 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. इस चरण में 26 अप्रैल को मतदान होंगे और 4 जून को मतगणना होगी. इस चरण में यूपी की अमरोह, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में मतदान होगा. इस रिपोर्ट में देखिए चुनाव पर जनता का क्या कहना है?