UP Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव, अपने-अपने दांव! मौत के बाद भी सियासत में मुख्तार जिंदा!
UP Loksabha Election 2024: रविवार को अखिलेश यादव गाजीपुर में मुख्तार के बेटे उमर अंसारी का हाथ थामे नजर आए. पिछले एक दशक में संसद से लेकर विधानसभा तक आम चुनावों में हार का सामना कर रही सपा को मुख्तार के मसले में वोटों की उम्मीद नजर आ रही है. पूर्वांचल की तीन सीटों गाजीपुर, बलिया और घोसी से मुख्तार परिवार का सीधा नाता जुड़ता है. गाजीपुर मुख्तार का गृह जिला है. यहीं वजह है कि मौत के बाद भी सियासत में मुख्तार का असर देखने को मिल रहा है. वीडियो देखें.