Raebareli News: सोनिया गांधी के बाद रायबरेली की जनता किस पर जताएगी भरोसा, देखिए वोटर्स बाबू के मन की बात
Raebareli Loksabah Election 2024: 2004 में एक्टिव पॉलिटिक्स का हिस्सा बनने के बाद सोनिया गांधी लगातार 20 साल से यहां से सांसद रही हैं हैं. लेकिन क्योंकि इस बार पार्टी ने सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने का फैसला कर लिया तो ऐसे में क्या रायबरेली की जनता इस बार भी कांग्रेस पर ही भरोसा जताएगी या फिर भाजपा का खुलेगा खाता. 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर रायबरेली की जनता के मन में क्या है..देखिये वोटर्स बाबू.