Kaiserganj Loksabha Seat: गोंडा के बड़े मुद्दे क्या हैं? जानिए 2024 चुनाव पर क्या कहती है पब्लिक?
Kaiserganj Loksabha Seat: यूपी की सबसे चर्चित सीटों में से एक कैसरगंज लोकसभा में अब सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. कैसरगंज लोकसभा सीट पर राजनीतिक दलों ने देरी से पत्ते खोले. ये 47 सालों में पहली बार है जब इस सीट पर सबसे कम प्रत्याशी हैं. यहां 20 मई यानी कल 5वें चरण में वोटिंग होगी. वोटिंग से पहले सुनिए क्या कह रही है गोंडा की जनता?