Video: `जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी जो हमारे और आपके बीच दीवार ` ,कन्नौज रैली में गरजे अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav Kannauj Rally: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कन्नौज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, "कन्नौज में जिनते भी बड़े काम हुए हैं वह समाजवादियों की देन है... अगर कोई हाईवे पर चलता होगा तो उसे पता चलता होगा कि यह समाजवादियों का हाईवे है, लेकिन हमने हाईवे को कभी धुलवाया नहीं है... मुझे पूरा विश्वास है कि कन्नौज की जनता ऐसे लोगों को जवाब देगी जो हमारे और आपके बीच दीवार बनकर खड़े हैं..."