Meerut News: जहां पला-बढ़ा वहीं से लड़ रहा चुनाव, कहकर भावुक हुए रामायण के राम अरुण गोविल
Meerut Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में भाजपा से मेरठ प्रत्याशी अरुण गोविल आज मेरठ पहुंचे. रामायण के राम ने चुनाव लड़ने पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मुझे खुशी है मैं मेरठ से चुनाव लड़ रहा हूं जहां से पला-बढ़ा वहीं से चुनाव लड़ रहा हूं. ". रामायण के राम अरुण गोविल ने और क्या-क्या कहा, देखिये ये वीडियो.