Meerut News:`चारो तरफ आनंद ही आनंद है`, रोड शो में ऐसा क्यों बोले मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल
UP loksabha Election 2024: मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने रोड शो के दौरान कहा, "चारो तरफ आनंद ही आनंद है. लोगों में उत्साह है आस्था है सब अच्छा होगा...जनता को एक ही संदेश है कि हमें 400 पार का आकड़ा पार करना है क्योंकि हमें देश प्रदेश की उन्नति चाहिए."