Video:मोदी जी की सुनामी चल रही है....80 सीटें जीतेंगे, केशव प्रसाद मौर्य ने किया दावा
Deputy CM Keshav Prasad Maurya News: ऊत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि, "कमल की बयार है 2024 में मोदी जी की सुनामी चल रही है इस बार हम 80 सीटे जीतेंगे सबकी हवा खराब है अखिलेश राहुल और उनका पूरा कुनबा हारेगा राहुल और प्रियंका का आतंरिक युद्ध है इसलिए राहुल प्रियंका को चुनाव नही लड़ने दे रहे है यही हाल सपा में है जिस कराकर से पाकिस्तान में बैठा आदमी शहजादे का समर्थन का कर रहा है यह बता रहा है भाजपा का बहुमत से भी आगे रहेगी."