UP Loksabha Election 2024: हापुड़ से 2024 चुनाव पर जनता की राय, 2024 में राम मंदिर करेगा BJP का बेड़ा पार?
UP Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का ऐलान जल्द ही होने वाला है. जिसको लेकर राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. इस बीच जी यूपी उत्तराखंड की टीम हापुड़ की जनता के बीच पहुंची और चुनाव पर उनकी राय ली. उन्होंने क्या कहा देखिए?