Video: MATRIZE के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में NDA को 69-74 सीटें मिलने का अनुमान
Loksabha Election 2024 Exit Poll: MATRIZE के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में NDA को 69-74 मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. भाजपा की नजरों से देखें तो ये थोड़ा निराशाजनक हो सकता है लेकिन विपक्ष के दावे तो कहीं आसपास भी छू नहीं पाए. लेकिन जनता ने किस पर यूपी में भरोसा जताया है इसकी सही तस्वीर तो 4 जून को ही सामने आएगी.