UP Loksabha Election 2024: मोहन यादव यूपी में, अखिलेश चले बिहार, क्या लोकसभा चुनाव में बनेगी बात?
UP Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में जहां NDA 400 पार के नारे के साथ कमर कसकर मैदान में उतर गई है, तो वहीं I.N.D.I.A.भी पीछे नहीं है. रविवार के दिन जहां लखनऊ में यादव Vs यादव की लड़ाई देखने को मिली. वहीं पटना में I.N.D.I.A.ने अपना दम दिखाया. दरअसल, एमपी के सीएम मोहन यादव 'यादव महाकुंभ' में शामिल हुए. वहीं I.N.D.I.A. के दिग्गज पटना में हुंकार भरते नजर आए. वीडियो देखें