Video: ओपी राजभर ने फिर बोले बड़े बोल, वीडियो हो रहा वायरल
OP Rajbhar Viral Video: भाजपा गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव में उतरे ओपी राजभर को जब से यूपी सरकार में मंत्री पद मिला है वो पहले से ज्यादा बयानबाजी करने लगे हैं. ओपी राजभर ने फिर अपने ताजा बयान में शेखी बघारते हुए कहा कि ' लोग दूर से मुझे मरकहवा सांड समझते हैं करीब आने पर दुधारू गाय समझते हैं' ओपी राजभर का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.