UP Loksabha Election 2024: BSP को कर दिया सेट, SP के लिए बना दी गले की फांस, अरे ये क्या बोल गए राजभर
UP Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को मऊ जनपद के इन्द्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे घोसी लोकसभा के चाहे वह पक्ष के हो विपक्ष के हो किसी दल के हो हमें उनसे मतलब नहीं है. हमारा प्रयास है कि आप लोग थोड़ी सी मेहनत करिए तो दिल्ली से माल ले आने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के हारने के लिए कैंडिडेट घोषित कर दिया है और बहुजन समाज पार्टी से भी प्रत्याशी तय करा दिए हैं.