Loksabha Election 2024: क्या मथुरा में इस बार भी `ड्रीम गर्ल` का सपना होगा पूरा, देखें कान्हा की नगरी से इलेक्शन की राम-राम
Mathura Loksabha Seat: मथुरा लोकसभा सीट से हालांकि पिछले दो बार से कमल खिल रहा है, और हेमा मालिनी जीत रही है. पिछले दो कार्यकाल में उनकी लोकप्रियता और जनाधार को देखते हुए इस बार भी भारतीय जनता पार्टी ने उन्ही पर भरोसा जताया है. लेकिन सपा का दावा है कि इस बार उनकी साइकिल जनता के सपना को साकार करेगी और जीत उनकी होगी. लेकिन राजनीतिक पार्टियों से इतर क्या चाहते हैं मथुरा वाली क्या है उनके मन में...देखें मथुरा से ज़ी यूपीयूके की खास पेशकश इलेक्शन की राम-राम.