Muzaffarnagar News: क्या इस लोकसभा चुनाव में भी संजीव बालियान मुजफ्फरनगर में खिलाएंगे कमल, देखें इलेक्शन की राम-राम
Mar 27, 2024, 21:00 PM IST
Ad
Muzaffarnagar Loksabha Election: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से लगातार दो बार विजय रह चुके संजीव बालियान पर इस बार भाजपा ने भरोसा जताया है. अब देखना यह होगा कि क्या इस बार विपक्ष के तमाद दावों और आरोपों के बाद मुजफ्फरनगर में कमल खिलेगा, या साइकिल को मिलेगी मंजिल. देखिये मुजफ्फरनगर से इलेक्शन की राम-राम.