UP Loksabha Election 2024: रामपुर के `रण` में फंस गई सपा! आजम समर्थकों ने प्रचार से बनाई दूरी!
UP Loksabha Election 2024: रामपुर में सपा और बीजेपी में जंग नहीं हो रही है. यहां तो लगता है लड़ाई सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बनाम आजम खान हो गई है. रामपुर में सपा नेतृत्व को आजम खां के समर्थकों को साधना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं इस रिपोर्ट में देखिए