UP Lok Sabha Election Phase 4: यूपी में 13 सीटों पर टक्कर भीषण, जानें चौथे चरण में कहां-कहां मतदान?
UP Lok Sabha Election Phase 4: लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की 13 सीटों पर वोटिंग होनी है. अवध, तराई और सेंट्रल यूपी के कुल 13 जिलों में होने वाले चुनाव में बीजेपी और सपा-कांग्रेस के बीच ही लड़ाई है. हालांकि बहुजन समाज पार्टी ने अपने कैंडिडेट इस प्रकार चुने हैं जिसके चलते उसने कई सीटों पर लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है. खास बात ये है कि इन सभी सीटों पर 2019 में बीजेपी ने अपना कब्जा जमाया था, इसलिए बीजेपी की साख दांव पर है. उधर कन्नौज में भी इस फेज में वोटिंग होनी है, तो ऐसे में सपा मुखिया अखिलेश यादव की साख भी दांव पर है.खीरी और उन्नाव में भी जबरदस्त संघर्ष है. वीडियो देखें