Video: लोकसभा चुनाव में किसने बिगाड़ा यूपी में भाजपा का काम, अखिलेश का कौन-सा फैक्टर कर गया काम
UP Loksabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 में जो परिणाम आए हैं, उसने भाजपा का काम खराब कर दिया है. ऐसे में सवाल ये उठता है क्या राजपूतों की भाजपा से नाराजगी वजह बनी या फिर अखिलेश ने अपने उम्मीदवार चुनने में सूझबूझ दिखाई. वहीं मायावती ने कैसे हार कर भी बाजी पलट दी. देखिये ये रिपोर्ट.