Varanasi News: क्या इस बार भी मोदी को ही विजयी बनाएगी बनारस की जनता, देखिये क्या कहते हैं वोटर्स बाबू
UP Loksabha Election: कभी यूपी का सांस्कृतिक केंद्र माना जाने वाला वाराणसी यानी काशी आज राजनीति का बड़ा अखाड़ा बन चुका है. वर्ष 2014 और 2019 में पीएम मोदी यहां से दो बार चुनाव जीते. ऐसे अनुमान तो यही जताया जा रहा है कि तीसरी बार भी यहां मोदी यानी भाजपा का ही डंका बजेगा. लेकिन काशी की जनता के मन को अच्छी तरह से टटोलने के लिए हमने बात की वोटर्स बाबू से...देखिये क्या कहते हैं वाराणसी के वोटर्स बाबू.