यूपी के मंत्री दरियादिली: दिवाली पर गरीब बच्चों को शॉपिंग मॉल में मुफ्त शॉपिंग कराई, देखें VIDEO
Oct 25, 2022, 14:45 PM IST
Diwali Gift : योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (UP Minister Nand Gopal Gupta Nandi) ने दिवाली पर ऐसी दरियादिली दिखाई, जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है. नंदी ने गरीब बच्चों को दीपावली की मुफ्त शॉपिंग (Free shopping) कराई.