UP MLC Election: MLC चुनाव में सपा की हार के बाद उठा EVM पर सवाल, देखिए क्या बोल गए सपा प्रवक्ता
Feb 03, 2023, 14:54 PM IST
UP MLC Election 2023: यूपी विधान परिषद चुनाव 2023 में कानपुर शिक्षक खंड की एमएलसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल ने जीत दर्ज की है. वहीं कुल पांच खंडों में से बाकी चार खंडों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद एक बार फिर से EVM को लेकर सवाल उठने लगे. जी मीडिया की खास बहस में देखिए किस मुद्दे पर सपा और बीजेपी के प्रवक्ता आपस में नोकझोंक करते दिखे.