UP Nagar Nikay Chunav 2022: मतदाता ने रखी अनोखी शर्त, वोट पाना है तो पहले `ये करके दिखाओ`
Dec 15, 2022, 17:45 PM IST
UP Nagar Nikay Chunav 2022: क्या आपने कभी सुना है कि वोट लेने के लिए भी नेताओं को किसी क्विवज कॉम्पटीशन को पास करना होता है. दरअसल उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के लिए एक मतदाता ने एक ऐसी शर्त रख दी जिसे पास करने के बाद ही वो मतदाता नेता जी को वोट देगा. अब ये शर्त क्या है और कहां रखी गई जानने के लिए देखिए निकाय चुनाव की सीरीज का ये अंक....