UP Nikay Chunav: 3 फीट के उम्मीदवार के हौसलें है बुलंद, जानिए सबसे छोटे कद के प्रत्याशी प्रवेश चावला की पूरी कहानी
Apr 19, 2023, 13:09 PM IST
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव की तारीख सामने आ गईं हैं. पार्टियां जल्द ही उम्मीदवारों के नाम पर फैसला भी करने वाली हैं. इस बीच, मुरादाबाद में सबसे छोटे कद के उम्मीदवार का नाम सामने आया है. 3 फीट 8 इंच के पार्षद पद के उम्मीदवार का नाम प्रवेश चावला है. जो वार्ड नंबर 21 के आदर्श नगर पंजाबी कॉलोनी से अपना नामांकन कराने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे. इस दौरान चावला ने कहा कि मैं उन लोगों की आवाज बनने के लिए राजनीति में आया हूं, जिन्हें लोग देख कर भी अनदेखा कर देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसले बुलंद होते हैं.