Agra Nagar Nigam का पहला नतीजा आया, बसपा उम्मीदवार मीना देवी ने बीजेपी की इंद्रावती का हराया
Agra Nagar Nigam Chunav Result 2023: आगरा नगर निगम का पहला नतीजा आ गया है. वार्ड नंबर एक से बीएसपी प्रत्याशी मीना देवी 1700 वोटों से जीत गई है. मीना देवी ने बीजेपी उम्मीदवार इंद्रावती देवी का हराया है.